उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनादेहरादून

तेज रफ्तार लग्जरी कार ने 6 लोगों को रौंदा, चार मजदूरों की मौके पर ही मौत, कार की तलाश जारी

देहरादून। राजपुर रोड पर  तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को रौंद दिया जिसमें पैदल घर जा रहे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिट एंड रन के इस मामले में देर रात तक कार की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी की गई। कार चंडीगढ़ नंबर की बताई जा रही है।

Ad

घटना बीते दिवस बुधवार रात की है। राजपुर से घंटाघर की ओर आ रही तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने  साईं मंदिर के निकट पैदल चल रहे मजदूरों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार एक स्कूटी और बाइक को भी टक्कर मारकर फरार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी में बैठे दोनों लोग सड़क के दोनों तरफ छिटककर गिर गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने ऑटो की मदद से दो लोगों को दून अस्पताल पहुंचाया। जबकि तीनों लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। वहीं, प्राइवेट एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचे एक अन्य को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कृष्णा हॉस्पिटल में सौंदर्य चिकित्सा विभाग एंव वेलनेस सेन्टर स्किनथेटिक्स का शुभारंभ

इसके बाद नगर निगम के पूर्व पार्षद संजय नौटियाल अपनी कार से दो घायलों को दून अस्पताल लाए। घायलों में मोहम्मद शाकिब निवासी बिहार और उनके साथ स्कूटी पर सवार गन्ना जूस की ठेली चलाने वाले धनीराम शामिल हैं। 40 वर्षीय धनीराम हरदोई (यूपी) के रहने वाले हैं। दोनों देहरादून में साईं मंदिर के पास राजपुर में रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नवाबी रोड अब अटल मार्ग और पनचक्की आईटीआई रोड गुरु गोलवलकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा, मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने साइन बोर्ड लगाकर किया उद्घाटन

मृतकों में 30 वर्षीय मंशाराम और 35 वर्षीय रंजीत दोनों निवासी अयोध्या, बालकरण निवासी बाराबंकी और फैजाबाद निवासी दुर्गेश की पहचान उनके आधार कार्ड से हो पाई। वह पास में ही राजपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे थे। इधर, सूचना पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए थे। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर कार की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी फरार कार को तलाश रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉