उत्तराखण्डनैनीताल

आयुर्वेद पुराने रोगों में बेहद कारगर: नाड़ी वैद्य डॉ. राहुल गुप्ता ने ब्रह्माकुमारी संगठन के पदाधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर दिए सुझाव

हल्द्वानी:- मुखानी स्थित श्री विश्वप्रांगण आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सालय एक जाना पहचाना नाम है। यहां आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा पुराने से पुराने रोगों का उपचार किया जाता है। चिकित्सालय के निदेशक नाड़ी वैद्य डॉ राहुल गुप्ता हमेशा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं।

Ad

इसी क्रम में बीते दिवस ब्रह्मकुमारी संगठन के कुछ प्रमुख पदाधिकारी व उनके सहयोगियों का चिकित्सालय में स्वास्थ्य परामर्श हेतु आना हुआ, जिनमें ब्रह्मकुमारी राजयोगिनी पार्वती दीदी जी बरेली क्षेत्रीय संचालिका (यू.पी.जोन), एवं ब्रह्मकुमारी राजयोगिनी चंद्रावती दीदी जी काशीपुर सह क्षेत्रीय संचालिका (यू.पी.जोन) मुख्य थे। इस अवसर पर डॉ राहुल गुप्ता ने उनका स्वागत किया और स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं पर चर्चा हुई जिसके फलस्वरूप सभी कार्यकर्ताओं तथा अनुयायियों के स्वास्थ्य में बदलाव लाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व का शुभारंभ 16 जुलाई से, फलदार सहित विभिन्न प्रजाति के लगाए जाएंगे पौधे

> समाज में स्वास्थ्य के विषय में फैले अनेक प्रकार के भ्रम तथा असल आयुर्वेद का क्या मत है इस पर चर्चा की।
> आहार में अपक्व पदार्थों (फल/सलाद) के अतिसेवन से उत्पन्न अजीर्ण व उसके परिणाम तथा इनसे कैसे बचा जाए।
> संस्थान गत भोग में बनने वाले प्रमुख पदार्थ जैसे पूड़ी, कचोड़ी जो कि स्वभाव से गुरु होते है की जगह लघु सुपाच्य आहार का सेवन ।
> निद्रा के उचित काल पर चर्चा।
> संस्था के आहार में गाय के घी को शामिल कर उससे होने वाले लाभ तथा घी के सम्बंध में समाज में फैली असत्य भ्रांतियों का खंडन।
> स्वस्थ जीवन शैली का अनुसरण करने तथा किसी भी तरह की चिकित्सा पर बनी निर्भरता को कम करने के तरीक़ों पर चर्चा।
> स्वस्थ शरीर और निरोगी मन होने पर कैसे योग में ध्यान केंद्रित करने में सहायता मिलती है इस पर चर्चा।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉