उत्तराखण्डनैनीताल

भवाली कोतवाल पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत

हल्द्वानीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने भवाली कोतवाल डीआर वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें पुलिस उपाधीक्षक का बैच और अलंकार पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएसपी ने डीआर वर्मा को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।

डीआर. वर्मा का पुलिस सेवा में सफर 1997-98 बैच से शुरू हुआ था, जब वे उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। 2016 में उन्होंने निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की। अपनी सेवा के दौरान वे बदायूं, बिजनौर, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे स्थानों पर तैनात रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्र के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई नेताओं को सौंपे विभागीय दायित्व, कहा जनकल्याणकारी योजनाओं में आएगी तेजी

वर्तमान में वे प्रभारी निरीक्षक, भवाली के रूप में कार्यरत हैं। पदोन्नति के इस महत्वपूर्ण अवसर पर, जनपद पुलिस ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉