उत्तराखंड में थम गया निकाय चुनाव को लेकर होने वाला प्रचार, 23 जनवरी को होगा मतदान

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर होने वाले प्रचार का शोर आज शाम थम गया, प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए दिन-रात एक कर दिया और पूरी ताकत झोंक दी।

बताते चलें कि 100 नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है, इस बार मैदान में 5 हजार 405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, 30.29 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर अपने शहर की सरकार चुनेंगे। इस बार निकाय चुनाव में होने वाले मतदान में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार बैलेट पेपर में भी नोटा मतदान का ऑप्शन दिया है।
11 नगर निगमों में मेयर की कुर्सी के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में
23 जनवरी को मतदान के बाद 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा। 11 नगर निगमों में मेयर की कुर्सी के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं, 89 नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं।