उत्तराखण्डटिहरी

कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत, एक घायल

Ad

टिहरी:- घनसाली भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल हो गया।

Ad

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया की पुर्वाल गांव मोटरमार्ग पर यह कार जा रही थीं, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। सवार घायल तीन लोगों को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल पिलखी ले जाया गया। रास्ते में दो की मौत हो गई। पिलखी अस्पताल के प्रभारी डॉ आशीष ने बताया की एक घायल का उपचार किया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली अपडेट: बादल फटने से भीषण तबाही, 12 लोगों के लापता होने की पुष्टि, 15 से 20 गौशालाएं पूरी तरह ध्वस्त, दो महिलाओं और एक बच्चे को डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला

दोनों मृतक सगे भाई हैं। रमेश अंथवाल शिक्षक थे और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत फार्मासिस्ट थे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉