उत्तराखण्डनैनीताल

सेंट पॉल्स स्कूल में लगी प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम, अतिथियों ने की कार्यक्रम के सफल निर्देशन की सराहना

काठगोदाम स्थित सेन्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में स्कूल फेस्ट का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने साइन्स, आर्ट एवं क्राफ्ट सम्बन्धी प्रदर्शनी लगायी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द जायसवाल ने प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडलों का अवलोकन किया।

उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए मॉडलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष हेमन्त सिंह बगड़वाल व वरिष्ठ समाजसेवी हरीश पांडे ने कार्यक्रम के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों की सराहना की। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक जॉन अनूप रोल्स्टन, जीन रोल्स्टन, प्रबंधन सचिव नरेन्द्र शाह, इंस्पिरेशन स्कूल के संचालक दीपक बल्यूटिया, ऑरम द गलोबल स्कूल के संचालक मणिपुष्पक जोशी, जिला सचिव स्काउट गाइड आरएस जीना, पीके बगई मौजूद रहे। संचालन विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने रुचि राठौर के निंदेशन में किया।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉