उत्तराखण्डनैनीताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ, मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने स्वच्छता रथ को किया रवाना

Ad

हल्द्वानी:-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। नगर निगम हल्द्वानी के अंतर्गत महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने स्वच्छता रथ को रवाना किया।

Ad

महापौर के नेतृत्व में नगर निगम की समस्त टीम, पार्षदों की उपस्थिति में इस स्वच्छता रथ को शहर के विभिन्न चौराहा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्वच्छता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य के क्रम में रवाना किया गया। इस रथ के माध्यम से लोगों में शहर को स्वच्छ रखकर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए एवं धरती को सुरक्षित रखने के प्रयास को नागरिकों में प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर ठगी: महिला ने फेसबुक पर युवक से की दोस्ती, बिजनेस में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 19 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

इसके लिए जगह-जगह लोगों से पर्यावरण संबंधी एवं स्वच्छता संबंधी प्रश्नों को पूछा गया। सही उत्तर देने वाले को साथ ही साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा। नगर निगम की ओर से दो अक्टूबर तक विभिन्न स्वच्छता संबंधी अभियान चलाया जाएगा । अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी की भागीदारी के साथ हल्द्वानी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉