उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई स्कूल, इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

खटीमा:- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार प्रातः अपने आवास खटीमा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएसई  बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर  परीक्षा में अधिकतम अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री धामी विद्यार्थियों से संवाद किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री ने अपने आवास व लोहिया हेड हेलीपेड में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर  नगरपालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, भवानी भंडारी, कुलपति जीबी पंत विश्वविद्यालय डॉ मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, सीओ आरडी मठपाल, मुख्य शिक्षधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि, जनता उपस्थित थे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉