उत्तराखण्डदेहरादून

देसी पहाड़ी विवाद को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दी चेतावनी, कहां भड़काऊ बयान पर एक्शन लिया जाएगा

विधानसभा में शुरू हुआ ‘देसी-पहाड़ी’ विवाद को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी चेतावनी दी है मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की एकता से खिलवाड़ करने वाला चाहे कोई भी क्यों ना हो उसे माफ नहीं किया जाएगा।

Ad

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की एकता से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, किसी भी मंत्री, सांसद या विधायक को बख्शा नहीं जाएगा, सीएम ने कहा कि देवभूमि को लेकर दिए भड़काऊ बयानों को एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव से पहले नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, तलाशी के दौरान कार से अंग्रेजी शराब की 15 पेटी और 73 हजार से अधिक की नगदी बरामद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त लहजे में कहा कि सभी प्रकार के भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा। उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, मंत्री हो या कोई भी विधायक किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के लिए नैनीताल पुलिस है तैयार: ओखलकांडा, बेतालघाट, रामगढ़ एवं धारी में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ कर मतदान स्थलों को किया रवाना

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है, चर्चा यह भी है कि सरकार कैबिनेट मंत्री प्रेमचद अग्रवाल की मंत्री पद से छुट्टी भी कर सकती है, सीएम धामी के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि सरकार पहाड़ी-देसी विवाद को और अधिक भड़कने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने की तैयारी में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉