उत्तराखण्डनैनीताल

स्मार्ट मीटर का बिल देख उपभोक्ता हुआ परेशान, एक माह का बिल 46 लाख 60 हजार रुपए से अधिक, ऊर्जा निगम से शिकायत करने पर बिल में हुआ सुधार

हल्द्वानी।  नगर निगम के वार्ड संख्या 43  छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी के घर स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इसके बाद बिजली का जो बिल उन्हें मिला, उसे देखकर तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह बिल हजारों में नहीं बल्कि 46 लाख 60 हजार 151 रुपये का था। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत ऊर्जा निगम से की है।

श्री जोशी ने बताया कि लगभग महीना भर पहले एक प्राइवेट कंपनी के कुछ कर्मचारी उनके घर पर आकर स्मार्ट मीटर लगा गए। बताया कि उसके बाद दो दिन पहले ही उन्हें ऑनलाइन माध्यम से एक महीने का बिजली का बिल मिला है। यह बिल 46 लाख 60 हजार से अधिक था। उन्होंने बताया कि बिल की धनराशि देख वह परेशान हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में की जहां से उन्हें हीरानगर स्थित कार्यालय भेजा गया। जोशी ने बताया कि हीरानगर स्थित कार्यालय के अधिकारियों ने जल्द ही बिल में सुधार कराने का आश्वासन दिया है। यूपीसीएल ग्रामीण डिवीजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता का कहना है कि उपभोक्ता के पुराने मीटर में कुछ कमी थी, जिसके चलते उनका बिल इतना अधिक आया है। कहा कि उपभोक्ता के घर में लगाया गया स्मार्ट मीटर पूरी तरह सही है। शिकायत मिलने के बाद उपभोक्ता के बिल में सुधार करा दिया गया है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉