उत्तराखण्डनैनीताल

मालिकाना हक की मांग को लेकर किसान महासभा के नेतृत्व में प्रदर्शन, किसान पहुंचे कमिश्नर कार्यालय, सकारात्मक रूप से विचार करने का दिया भरोसा

Ad

हल्द्वानी:- तहसील के बागजाला के लोगों को मालिकाना हक देने की मांग को लेकर किसान महासभा के नेतृत्व में आज किसानों ने जोरदार प्रदर्शन कर कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय कूच किया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आंदोलनकारियों को मांगों पर सकारात्मक रुप से विचार करने का भरोसा दिलाया।

Ad

शासन प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही बागजाला वासियों की उपेक्षा से नाराज किसान अपनी मांगों को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर/ सचिव मुख्यमंत्री- दीपक रावत के पास पहुंचे। किसान महासभा बागजाला के प्रतिनिधिमंडल को कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया। वार्ता में गांव की समस्याओं को लेकर मांग पत्र देते हुए बागजाला की परेशान जनता की परेशानी को समाधान की मांग की गई। कुमाऊँ कमिश्नर ने समस्याओं के समाधान पर कुछ समय लेते हुए सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के सचिव कुमाऊँ कमिश्नर को दो ज्ञापन दिए गए, एक कुमाऊँ कमिश्नर को उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले कार्यों को करवाने के लिए और दूसरा राज्य के मुख्यमंत्री को मालिकाना अधिकार का प्रस्ताव भेजने के लिए दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दशहरे पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चप्पे-चप्पे पर पुलिस की चौकसी, सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान जारी

किसान महासभा बागजाला कमेटी ने वार्ता को सकारात्मक रूप से ग्रहण करते हुए उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के सचिव कुमाऊँ कमिश्नर शीघ्रता से बागजाला समस्याओं का समाधान करेंगे। लेकिन जब तक समस्याओं पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तब तक धरना आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: "ऑपरेशन रोमियो" सख्ती से जारी, सार्वजनिक स्थानों से 107 नशेड़ी, हुड़दंगी व अराजक तत्व हिरासत में

बागजाला वासियों को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, विकास कार्य शुरू करने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, पेयजल योजना चालू करो समेत आठ सूत्रीय मांगों पर बागजाला गांव के अनिश्चितकालीन आंदोलन के 48 वें दिन कुमाऊँ कमिश्नर कैम्प कार्यालय हल्द्वानी कूच किया गया।
जुलूस प्रदर्शन में किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, जिला अध्यक्ष भुवन जोशी, माले जिला सचिव डॉ कैलाश पांडेय आदि समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉