उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

धराली आपदा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धराली में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तरकाशी:- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह  उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एनडीआरएफ एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर आपदा प्रबंधन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में सुबह से चल रहे हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी एवं तेज़ बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़क, संचार और बिजली आपूर्ति की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के साथ ही पेयजल और खाद्यान्न की उपलब्धता पर  निगरानी रखने को कहा।

मुख्यमंत्री ने विषम परिस्थितियों में लगातार 24 घंटे राहत कार्यों में जुटी सभी टीमों के साहस, समर्पण और निष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दलों की कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन का उदाहरण है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा मैं राहत व बचाव कार्य में लगे सभी जवानों और अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। राज्य सरकार हर प्रभावित नागरिक तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉