छठ पूजा को लेकर यातायात प्लान जारी, नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने किये कड़े प्रतिबंध

हल्द्वानी। पुलिस प्रशासन ने छठ पूजा को लेकर गुरुवार शाम 3 बजे से रात 11 बजे तक और शुक्रवार की तड़के 4 से सुबह 10 बजे तक यातायात प्लान जारी किया है। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को वर्जित रखा गया है। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने बताया कि एसटीएच जाने व आने वाले वाहनों के अलावा आपातकाल एंबुलेंस पर यह प्लान लागू नहीं रहेगा।
देखिए यह रहेगा रूट प्लान
रामपुर रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले दोपहिया, चौपहिया और रोडवेज या निजी बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहे से गंतव्य को जाएंगे।
हल्द्वानी शहर से रामपुर रोड की ओर जाने वाले दोपहिया, चौपहिया, रोडवेज व निजी बसें सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर मंगलपड़ाव होते हुए गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से होंडा शोरूम की ओर निकलेंगे।
टीपी नगर और एफटीआई तिराहे के बीच आवश्यक सेवा से संबंधित वाहनों (जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी आदि) का आवागमन भी वर्जित रहेगा।
फायर स्टेशन तिराहे से राज पैलेस होटल तिराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
कैंसर अस्पताल तिराहा और एफटीआई तिराहे से एसटीएच की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
टीपी नगर तिराहे से एफटीआई तिराहा के बीच सभी प्रकार के वाहनों के लिए (जीरो जोन) यानि आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।









