उत्तराखण्डहरिद्वार

रंजिश में हुए झगड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हरिद्वार:- रुड़की के भगवानपुर में बुधवार को दो पक्षों की रंजिश में हुए झगड़े के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार के एक सदस्य को प्राथमिक उपचार के बाद महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया है।

घटना के बाद  परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार से जुड़े सदस्यों ने बताया कि नफीस (55) भाजपा के सक्रिय सदस्य थे। इसके साथ ही वह खेती-बाड़ी का भी काम भी करते थे। मारपीट में मृतक के छोटे भाई को भी चोट लगी है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉