राष्ट्रीय

चुनाव आयोग ने 48 विधानसभा सीटों पर की दो चरणों में उपचुनाव की घोषणा,वायनाड की लोकसभा सीट पर भी होगा चुनाव

नई दिल्ली।  चुनाव आयोग ने मंगलवार को 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में उपचुनाव की घोषणा की है। 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मतदान होगा, जबकि 20 नवंबर को उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर मतदान होगा। सभी सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
केरल की वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे, महारा की नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद के निधन से खाली हुई है महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को, वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 व खत्म हो रहा है। 48 विधानसभा सीटों में से 42 विधायक सांसद बने हैं। इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 11, भाजपा के 9, सपा- टीएमसी के 5-5 और अन्य दलों के 12 विधायक शामिल हैं। बाकी 6 में से तीन सीटें निधन से खाली हुईं। सपा विधायक के जेल जाने से, सिक्किम में 2 के इस्तीफे और मध्य प्रदेश में एक विधायक के पार्टी बदलने से सीट खाली हुई।
48 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 9 सीट हैं, इसमें एक मिल्कीपुर सीट पर अभी उपचुनाव नहीं होगा। राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, पंजाब की 4, कर्नाटक की 3, केरल की 2, मध्य प्रदेश की 2, सिक्किम की 2, गुजरात की 1, उत्तराखंड की 1, मेघालय की 1 और छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीट शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉