उत्तराखण्डनैनीताल

आबकारी टीम ने जंगल में घुसकर अवैध शराब की भट्टी तोड़ी, 30 लीटर कच्ची शराब बरामद, लगभग 5 क्विंटल लहन किया नष्ट

रामनगर,  स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला अधिकारी नैनीताल एवं जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुसार रामनगर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिवस गुजर खता एवं थारी के जंगलों मे टीम ने जंगल में घुसकर अवैध शराब की भट्टी लगी हुई मिली टीम ने थारी और गुजुर खाता पहुंच कर भट्टी तोड़ी गई और मौके पर शराब संबंधी समस्त उपकरणों को कब्जे में लेकर तथा शराब बनाने वाली सामग्री समूल नष्ट करते हुए मौके पर लगभग 5000 किलो लहन नष्ट किया गया और लगभग एक रबड़ ट्यूब में लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद हुईं, बरामद शराब को कब्जे मे लेकर फरार तस्करों के विरूद्ध आबकारी अधीनियम की धारा 60 मे अज्ञात में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है और मौके पर टीम ने भट्ठियों चलाने वालों तस्करों की पहचान कर उनकी संपत्ति की जांच कर कार्यवाही की जायगी टीम में उमेश पाल आबकारी निरीक्षक, धर्म सिंह, जगवती,अलका आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉