उत्तराखण्डनैनीताल

गौला नदी गेट पर मजदूरों की झोपड़ियों मे लगी आग, डेढ़ दर्जन झोपड़ियां जलकर राख

लालकुआं। यहां मोटाहल्दू के पास गौला नदी गेट में मजदूरों की लगभग डेढ़ दर्जन झोपडियां आग से अचानक लगी आग से जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है की अधिकांश मजदूर लालकुआं में खनन व्यवसाईयों द्वारा निकाले गए जुलूस में शामिल होने गए थे कि उनकी गैर मौजूदगी में अचानक उनकी झोपड़ियों में आग लग गई और पूरा सामान जलकर राख हो गया। उक्त अग्निकांड में कुल 16 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है, परंतु कुछ ही देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आग बुझा देने के चलते आसपास खड़े गौला नदी के ट्रकों में आग लगने से बच गई। परंतु मजदूरों के पूरे कपड़े, बिस्तर, राशन और बर्तन जलकर राख हो गए, मजदूर जुलूस से वापस नदी में पहुंचे तो झोपड़ी जली  देख कर अत्यंत परेशान हो उठे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉