नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन कल
हल्द्वानी/ अल्मोड़ा- नैनीताल रोड स्थित श्री राम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हल्द्वानी के सौजन्य से रविवार 16 फरवरी को जिला हॉस्पिटल अल्मोड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वरिष्ठ बाल रोग सर्जन डॉ. दीपक अग्रवाल एवं कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हल्द्वानी के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित गोयल द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर में बच्चों की जन्मजात विकृतियां, जन्मजात रीढ़ की हड्डी की गांठ, सिर में पानी भर जाना एवं बच्चों की सभी रोग, गुर्दे संबंधी समस्याएं, चेहरे पर सूजन आना, भूख कम लगना, बार-बार पेशाब आना, वजन घटना आदि समस्याओं के लिए निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ दीपक अग्रवाल ने समय से पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।







