उत्तराखण्ड

मुक्तिधाम में सेवाएं दे रहे गोपाल गिरी महाराज का निधन, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडे ने अपने साथियों के सहयोग से किया महाराज का अंतिम संस्कार

रानीखेत:-  बीते 25 वर्षों से मुक्तिधाम में अपनी सेवाएं दे रहे गोपाल गिरी महाराज का निधन हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडेय अंतिम संस्कार के लिए आगे आए। उन्होंने साथियों के सहयोग से महाराज का अंतिम संस्कार किया।

रानीखेत के के मुक्तिधाम में निवासरत तथा अपनी सेवा दे रहे गोपाल गिरी महाराज का आज निधन हो गया। पिछले 15 दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब था। बताया जा रहा है कि वह लगभग 93 वर्ष के थे। उन्होंने मुक्तिधाम में घोर तपस्या भी की थी।
उनके निधन का समाचार आते ही समाजसेवी सतीश चंद्र पांडे अपनी टीम को लेकर मुक्तिधाम पहुंच गए तथा अंतिम संस्कार का सामान जुटा कर विधि विधान पूर्वक उनका स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर मानवता का परिचय दिया। समाजसेवी सतीश चंद्र पांडे विगत कई वर्षों से असहाय, गरीब व लावारिसों की अंत्येष्टि करते आ रहे हैं।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉