उत्तराखण्डनैनीताल

हल्द्वानी की हर्षिता पंत ने शहर का बढ़ाया मान, अंडर-15 उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ चयन

हल्द्वानी:-  देवलचौड़ की रहने वाली एक होनहार खिलाड़ी हर्षिता पंत ने  शहर व जनपद का नाम रोशन किया है। हर्षिता का अंडर- 15 उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर न केवल उनके घर-परिवार, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र में हर्ष की लहर है। हर्षिता एक होनहार क्रिकेट खिलाड़ी है। उनकी माता जया पंत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर टांडा, उधम सिंह नगर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं व पिता मनोज पंत भी क्रिकेट से जुड़े होने के साथ-साथ समाजसेवी व वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं। हर्षिता एक उभरती हुई बॉलर भी हैं। जिसकी बदौलत उसने टीम में स्थान पाया है।
हर्षिता का पैतृक निवास पिथौरागढ़ बेरीनाग तहसील के बढ़ेत नामक गांव में है। वर्तमान में वह जीएनजी क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही है। वह खुद भी कई-कई घंटे प्रेक्टिस करते रहती हैं।

हल्द्वानी की बिटिया हर्षिता शहर के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, हल्द्वानी में कक्षा 9 वीं की छात्रा है। क्रिकेट के अलावा हर्षिता पढ़ाई में भी काफी होशियार है। वह स्कूल के हर तरह की गतिविधि में भी हिस्सा लेते रहती है। इधर हर्षिता की इस उपलब्धि पर निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के समस्त स्टॉफ, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, नागेंद्र प्रसाद जोशी सहित तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी की विदाई, नवनियुक्त कुलपति प्रो. लोहनी ने विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रो.नेगी का जताया आभार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉