उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

ऑटोमोबाइल कंपनी के मैनेजर से ट्रेडिंग के नाम पर 20.49 लाख रुपए की साइबर ठगी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

रुद्रपुर:- एक ऑटोमोबाइल कंपनी के मैनेजर से ट्रेडिंग के नाम पर 20.49 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। ठगों ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पंतनगर स्थित थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad

सिडकुल की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर रवि शंकर पुत्र श्रीनिवास सिंह ने साइबर पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 10 जनवरी को उन्होंने एक सोशल मीडिया साइट्स पर एक ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा था। उसमें दिए लिंक पर क्लिक करने पर एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ गया। इस बीच ग्रुप एडमिन कथित आस्था शर्मा ने खुद को एक ट्रेडिंग कंपनी का मैनेजर बताया था। इसके बाद एक लिंक भेज कर एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया। आरोप है कि यहां ट्रेड खरीदने को पहले उन्हें एक बैंक खाते में रकम जमा करने को कहा। इस पर विश्वास कर उन्होंने 14 जनवरी से 13 मार्च तक कुल 11 ट्रांजेक्शन कर 20,49,999 रुपये जमा कराए। उन्होंने बताया इस रकम के एवज में उन्हें 67 लाख रुपये का लाभ दिखाया गया। जब उन्होंने रकम निकासी करने को कहा तो उन्हें टैक्स देने को कहा गया। वहीं ऐप से निकासी करने की कोशिश करने पर ग्रुप से रिमूव कर दिया और ऐप पर आईडी ब्लॉक कर दी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया है। पीड़ित ने जिस बैंक खाते में रकम भेजी है। उसे ट्रैक किया जा रहा है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉