उत्तराखण्ड

कमीशन लेते पकड़े गए जूनियर इंजीनियर को अदालत ने सुनाई पांच साल कठोर कारावास की सजा

हल्द्वानी। पिथौरागढ़ में कमीशन मांगने के आरोप में छह साल पहले विजिलेंस के हत्थे चढ़े लोक निर्माण विभाग के जेई अमित गिरि को कोर्ट ने दोषी पाते हुए पांच साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम-विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण हल्द्वानी नीलम रात्रा की अदालत ने जेई अमित गिरि 5 साल की कठोर कारावास की सजा और एक लाख रुपये अर्थदंड भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। कुमाऊं विजिलेंस के सीओ अनिल मनराल ने गुरुवार को बताया कि रामड़ी छोटी फतेहपुर हल्द्वानी निवासी ठेकेदार धीरेंद्र सिंह की शिकायत पर विजिलेंस ने पांच फरवरी 2018 को लोनिवि हरिद्वार निवासी जेई अमित गिरि को 8500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉