उत्तराखण्डनैनीताल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर कुमाऊं कमिश्नर,आईजी और जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत, सीएम ने जनता से मुलाकात कर सुनी समस्याएं

Ad

हल्द्वानी:- प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का सोमवार को हल्द्वानी आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के साथ ही कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत व आईजी रिद्धिमा अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।

Ad

माननीय मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस हल्द्वानी में जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों व संगठनों से आए प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज, फुटपाथ पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, लालकुआं डॉ मोहन सिंह बिष्ट, भीमताल रामसिंह कैड़ा, रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट, राज्य सरकार में विभिन्न दाइत्वधारी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, प्रभारी जिलाधिकारी अनामिका सहित अनेक जनप्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित रहे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉