उत्तराखण्ड
घास काटने गई महिला पर तेंदुआ ने किया हमला

गरमपानी । घर के पास ही घाट काटने गई एक महिला पर घात लगाकर बैठा तेंदुआ अचानक झपट पड़ा। अन्य महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया। घायल महिला को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लाक के गांव रिखोली के तोक भड़किला में गत शाम घर के कुछ दूरी पर घास काट रही कमला देवी पत्नी रुप सिंह पर घात लगाए तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे उनके हाथ पर गहरी चोट आ गई।









