उत्तराखण्डनैनीताल
लगातार हो रही बारिश से शेर का नाला उफान पर, रूट डायवर्ट

हल्द्वानी। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में जारी तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं।
बुधवार को शेर नाला उफान पर आ गया, जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रकार के वाहनों को चौकी कुंवरपुर और थाना चोरगलिया गेट से डायवर्ट किया गया है।
पुलिस प्रशासन वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालन में जुटा है, साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।









