उत्तराखण्डनैनीताल

टचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े से जल्द मिलेगी राहत, मेयर गजराज बिष्ट ने लिगेसी वेस्ट प्लांट का किया शुभारंभ

हल्द्वानी। शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में एक ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा कूड़े के पहाड़ से अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। आज गुरुवार को हल्द्वानी नगर निगम के द्वारा लिगेसी वेस्ट प्लांट का संचालन मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के प्रयासों विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया। इस परियोजना का शुभारंभ नगर निगम महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने किया, उन्होंने बताया कि यह प्लांट पुराने जमा कचरे के निस्तारण में बड़ी भूमिका निभाएगा और आने वाले कूड़े के ढेर को साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम और एनटीपीसी के बीच हुए एमओयू के तहत भविष्य में यहां प्लांट भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए निगम लगातार कार्य कर रहा है और इस दिशा में यह बड़ी पहल है, और अब हल्द्वानी शहर जल्दी स्वच्छ और सुंदर दिखाई देगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉