आयुर्वेद निशुल्क शिविर में 200 मरीजों का नाड़ी परीक्षण कर दवाएं वितरित की

हल्द्वानी:- लटूरिया बाबा मंदिर, बरेली रोड हल्द्वानी में केसरवानी महिला समिति द्वारा 18 जनवरी शनिवार को आयोजित आयुर्वेद शिविर में 200 से अधिक मरीजों का नाड़ी परीक्षण किया गया, जिसमें जोड़ों के विकारों तथा अग्निकर्म उपचार एवं नि:शुल्क दवाएं दी गयीं। इसमें श्रीः विश्व प्रांगण आयुर्वेद चिकित्सालय मुखानी हल्द्वानी के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ी वैद्य राहुल गुप्ता ने अपनी चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर में उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों ने बताया कि अग्निकर्म उपचार से उन्हें अपने जोड़ों के दर्द में तुरंत राहत मिली है, जिससे कि उनका आयुर्वेद पर भरोसा काफ़ी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी आयुर्वेदिक उपचार को अपनाने के लिए प्रेरित हुए हैं।
केसरवानी महिला समिति हल्द्वानी की अध्यक्ष गीतू केसरवानी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि शिविर की सफलता से हमारा मनोबल बढ़ा है और हम आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करते रहेंगे । कार्यक्रम में केसरवानी महिला समिति से बबीता केसरवानी, कल्पना केसरवानी, किरन गुप्ता, कुसुमलता केसरवानी, चेतना गुप्ता, मालती आदि का सहयोग सराहनीय रहा।







