विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने के दिए निर्देश, निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामवासी रहे मौजूद

लालकुआं। लालकुआं के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट आज बिंदुखत्ता, रावत नगर आदि क्षेत्रों का दौरा किया, उन्होंने स्पष्ट किया है कि आगामी बरसात से पहले गौला नदी से होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए अभी से ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि गौला नदी से बिंदुखत्ता के इंद्रानगर और रावतनगर, चौड़ाघाट में आबादी और जंगल के कटाव की संभावना बनी रहती है। इसके चलते यहां निवास करने वाली हजारों की संख्या की आबादी दहशत में रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आज वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोनों ही क्षेत्रों का स्थलीय और ड्रोन से निरीक्षण किया।

विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से बचाव के लिए अभी से ठोस नीति बनाने को कहा। साथ ही बचाव के लिए बहुत जल्द कार्य शुरु करने के निर्देश दिए। विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि कार्य अच्छा हो जिससे क्षेत्रवासियों की भूमि सुरक्षित रह सके। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हिमांशु बागरी, एसडीओ अनिल जोशी, तहसीलदार लालकुआं युगल किशोर पांडे, आरओ गौला चंदन सिंह अधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन सिंह चुफाल, चामू राणा, केवल जोशी, राजेंद्र बिष्ट, सोनू पांडे सहित ग्रामवासी और अधिकारी मौजूद रहे।