उत्तराखण्डदेहरादून

मौसम: उत्तराखंड में मानसून ने दी दस्तक, प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश के आसार

देहरादून:- उत्तराखंड के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून पहुंचने की संभावना है। आज शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में भी अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। इसके साथ ही पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं  चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, नालों के उफान पर आने के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों में रहने की जानकारी दी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉