उत्तराखण्डचंपावतधर्म/संस्कृति
वीकेंड पर मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़, 30 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे

चंपावत। मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। बीते 24 घंटे में तीस हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया। शनिवार शाम से लेकर रविवार तक हजारों की संख्या में ट्रेन और बस से भक्त पूर्णागिरि धाम पहुंचे। ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
श्रद्धालु माता के दर्शन के बाद शारदा घाट में स्नान कर नेपाल स्थित सिद्धबाबा दर्शन को पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी और उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि मुख्य मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। नवरात्र में श्रद्धालुओं की तादात में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है।