उत्तराखण्ड

सांसद अजय भट्ट ने एनडीए की ऐतिहासिक विजय को बताया जनता के विश्वास व सुशासन की जीत

Ad

नैनीताल:- पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर गहरी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन बिहार की जनता, सुशासन की और भारत के लोकतंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Ad

सांसद भट्ट ने कहा कि एनडीए द्वारा हासिल की गई यह ऐतिहासिक, अभूतपूर्व और निर्णायक विजय केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता के विश्वास, विकास आधारित राजनीति और स्थिर नेतृत्व की स्पष्ट पुष्टि है।

Ad

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, “सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास” की नीति और राष्ट्रहित के प्रति उनके अटूट संकल्प ने इस जीत की नींव रखी है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह जी की रणनीतिक समझ, संगठन क्षमता और चुनावी प्रबंधन की दक्षता ने इसे नई दिशा दी।

यह भी पढ़ें 👉  समाचार कवरेज करने गए पत्रकार पर हमला, कृष्णा अस्पताल में भर्ती, पत्रकारों ने की कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा जी के संगठनात्मक कौशल, कार्यकर्ताओं तक सीधी पहुँच और बूथ स्तर पर मजबूत संरचना भी इस परिणाम की महत्वपूर्ण वजह रही। साथ ही बिहार के लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार जी का सुशासन मॉडल, प्रशासनिक अनुभव और जनता के प्रति समर्पण ने इस जीत को और अधिक मजबूती प्रदान की।

सांसद भट्ट ने कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत और बिहार की जागरूक जनता के विश्वास ने इस ऐतिहासिक परिणाम को जन्म दिया है। जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि-बिहार विकास चाहता है, स्थिर व सक्षम नेतृत्व चाहता है, और सुशासन की राह पर आगे बढ़ना चाहता है।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने काठगोदाम-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेल मंत्री से की वार्ता

उन्होंने कहा कि एनडीए की नई सरकार युवाओं को रोजगार, किसानों को आधुनिक सुविधाएँ, महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, तथा स्वास्थ्य-शिक्षा-बुनियादी ढांचे में तेज़ सुधार केप्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी। लक्ष्य है

अंत में सांसद भट्ट ने एनडीए के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विजय लोकतंत्र की शक्ति और जनता के अटूट विश्वास की जीत है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉