उत्तराखण्डनैनीताल

नगर निगम महापौर गजराज बिष्ट ने सीवरेज और पेयजल योजना को लेकर एडीबी के साथ की बैठक, बरसात खत्म होते ही सड़क निर्माण कार्य होंगे शुरू

Ad

हल्द्वानी:- नगर निगम के महापौर गजराज बिष्ट ने नगर में चल रहे सीवरेज और पेयजल योजना के कार्यों को लेकर एडीबी की टीम के साथ बैठक समीक्षा की।

Ad

महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा हल्द्वानी-काठगोदाम के विकास को दी गयी, परियोजनाओं के अंतर्गत चल रहे सीवरेज पेयजल के कार्य को लेकर एडीबी की टीम के साथ चर्चा की। नगर में हुये कार्य को समय से पूर्ण करने को कहा, जिसमें उन्होंने कहा  कि एक माह में बरसात के खत्म होते ही सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने जनता मिलन में कई समस्याओं का किया तत्काल समाधान, मुआवजे से लेकर भूमि विवाद तक मामलों का निस्तारण

वर्तमान में अब तक पिछले एक वर्ष में 60 किमी का कार्य हो चुका है और एक माह में 150 किमी तक पूर्ण कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, नवल नौटियाल, गणेश भट्ट समेत अभियंता उपस्थित रहे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉