उत्तराखण्डनैनीताल

नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, हजारों की संख्या में जनता बनी इस पल की साक्षी

हल्द्वानी:- आज रामलीला मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित महापौर गजराज सिंह बिष्ट को कमिश्नर दीपक रावत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने सभी नवनिर्वाचित 60 पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

रामलीला मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में हल्द्वानी की जनता भी इस पल की साक्षी बनी। शहर के हजारों लोगों की मौजूदगी में मेयर गजराज सिंह बिष्ट और नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली । कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और नैनीताल विधायक सरिता आर्य समेत कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉