एमबीपीजी कॉलेज में आज दाखिल होंगे नामांकन फार्म, सचिव पद पर बन रही निर्विरोध जीत की संभावना


हल्द्वानी:- एमबीपीजी कॉलेज के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वहीं कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन फार्म की बिक्री के दौरान कॉलेज परिसर छात्रों से खचाखच भरा रहा। बुधवार को नामांकन दाखिल होंगे इसमें सबसे बड़ी चर्चा सचिव पद को लेकर है, जहां इस बार गौरव तिवारी का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है। सचिव पद के लिए केवल एक ही नामांकन फार्म खरीदा गया है।

निर्वाचन प्रभारी डॉ. संजय खत्री के अनुसार कॉलेज में अध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए कुल 147 फार्म बिके। इनमें कला संकाय प्रतिनिधि के लिए सर्वाधिक 72 फार्म खरीदे गए। अध्यक्ष पद के लिए 3, उपाध्यक्ष और महिला उपाध्यक्ष के लिए 4-4, सांस्कृतिक सचिव के लिए 4, उपसचिव के लिए 3, कोषाध्यक्ष के लिए 6, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए 2, वाणिज्य संकाय के लिए 23 और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए 25 फार्म बिके।
सुबह से फार्म बिक्री के दौरान एक ही काउंटर होने से लंबी कतारें लगीं रहीं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात रहा, जबकि बाहर समर्थकों का जमावड़ा बना रहा।
इस बार 27 सितंबर को मतदान होगा। निर्वाचन प्रभारी ने बताया कि बुधवार को 11 काउंटरों पर नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
पूर्व छात्रनेता जगमोहन बगड़वाल के मुताबिक, कॉलेज में सचिव पद पर पिछली बार 2006 और 2009 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। इस तरह 16 साल बाद सचिव का पद बिना मुकाबले भरे जाने की संभावना बन रही है।











