उत्तराखण्डनैनीतालराजनीति

निवर्तमान पार्षद विद्या देवी ने जनसंपर्क कर समस्याओं का लिया जायजा

हल्द्वानी:- नगर निगम के होने जा रहे चुनाव को लेकर पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भी अपना चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है। वार्ड संख्या 37 जवाहर ज्योति दो के अंतर्गत निवर्तमान पार्षद विद्या देवी ने जन संपर्क कर लोगों की समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए क्षेत्र के लोगों से सहयोग करने की अपील की। क्षेत्र भ्रमण व जनसंपर्क के दौरान उनके साथ हृदयेश कुमार, अधिवक्ता हरीश आर्य, रोषपाल मौर्या, अनुज कुमार, गंगा बिष्ट, सुभाष टम्टा जी, छात्र संघ उपाध्यक्ष अमन बिष्ट, इंदिरा विश्व कर्मा, गीता मौर्या, धना नगरकोटी, रजत कुमार, मनमोहन, मुन्ना शुक्ला समेत तमाम लोग शामिल रहे। बता दें कि 2018 में शहर के नजदीकी गांवों को निगम में शामिल किए जाने से बाद वर्तमान में नगर निगम में वार्डों की संख्या बढ़कर 60 हो चुकी है। चुनाव में पार्षद महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉