उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाबागेश्वर

रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार, जमीन दाखिल खारिज के लिए की थी रुपए की मांग

बागेश्वर:- विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई  करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी को विजिलेंस ने एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है
बागेश्वर के काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी को विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा को विजिलेंस की टीम ने एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक्शन लेते हुए विजिलेंस ने ये कदम उठाया है।
विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि जमीन के दाखिल खारिज कराने के एवज में पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा ने दो हजार रूपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर की। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई जिसमें मामला सही पाया गया। जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन कर पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉