शराब के नशे में टेंपो ट्रैवलर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 यात्रियों की जान खतरे में डालकर चला रहा था वाहन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों से लगता है लोग सबक नहीं सीख रहे हैं। पुलिस ने एक टेंपो ट्रैवलर चालक को गिरफ्तार किया है, जो शराब के नशे में 14 यात्रियों की जान खतरे में डाल में वाहन चला रहा था।

जानकारी के अनुसार एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के आदेश पर तमाम थाना-चौकियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन, नशे में वाहन चलाने और ओवरलोडिंग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के निर्देशन में इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे, कांस्टेबल सुनील कुमार, ललित बिष्ट के थाना सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत चेंकिग अभियान चलाया। इस दौरान बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके 02-पीए-0413 को रोककर एल्कोमीटर से चेक किया गया तो चालक कैलाश सिंह निवासी कपकोट जनपद बागेश्वर शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। शराब के नशे में वाहन मैं 14 यात्री सवार थे मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, वाहन को मौके पर सीज किया गया।
टेंपो ट्रैवलर सवार बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाली सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन बिठाकर गंतव्य को भेजा गया। अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, बिना सीट बैल्ट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, रेश ड्राइविंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 18 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें 02 वाहन चालक के विरुद्ध वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कोर्ट का चालान कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।