उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाचंपावत

पुलिस ने 18.18 ग्राम हेरोइन के साथ पिथौरागढ़ के दो युवकों को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

चम्पावत। पुलिस ने 18.18 ग्राम हेरोइन के साथ पिथौरागढ़ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरापियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी अजय गणपति के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसआई राकेश कठायत के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार देर शाम मनिहारगोठ अंडर पास के पास चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि सुरौली, पिथौरागढ़ निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र जोशी के पास से 13.56 ग्राम और मुवानी, पिथौरागढ़ निवासी 27 वर्षीय अविनाश के पास से 4.32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए माल की कीमत 54540 रुपये है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉