उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनादेहरादून

मसूरी मार्ग पर खाई में गिरने से एक युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू

Ad

देहरादून:- उत्तराखंड में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक की आए दिन दुखद खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला देहरादून के मसूरी मार्ग पर बाटा घाट के पास का है, जहां एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई की, लेकिन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

Ad

घटना 23 अप्रैल की है, जब जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून ने एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि मसूरी मार्ग पर बाटा घाट के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एसडीआरएफ की टीम, अतिरिक्त उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में, आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने रोप की मदद से 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर व्यक्ति तक पहुंच बनाई। जांच करने पर पता चला कि व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ ने मृतक के शव को बॉडी बैग में रखकर स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला और उसे जिला पुलिस को सौंप दिया।

मृतक की पहचान मसूरी के लंढोर कैंट के मलिंगार निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई। इस घटना ने स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया,और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉