राधिका ज्वेलर्स में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार अभियुक्तों को नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार, सोना चांदी समेत लाखों का सामान बरामद


हल्द्वानी:- बीते दिनों राधिका ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार अभियुक्तों को नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा ( चम्पावत) से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोना, चांदी और नकदी सहित लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनीत शर्मा ने 21 दिसंबर को थाना मुखानी में तहरीर देकर बताया था कि 19 दिसंबर की रात से 21 दिसंबर की सुबह के बीच अज्ञात चोरों ने पड़ोसी दुकान की दीवार तोड़कर उनकी दुकान से 20-25 किलो चांदी, 300-400 ग्राम सोने के आभूषण तथा 20 से 25 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया। एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन और सीओ हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में
थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (UP31 AU 5867) संदिग्ध रूप से नजर आया।
लगातार सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस टीमों ने 4 जनवरी 2026 की सुबह नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा क्षेत्र से चारों अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में नेपाल, मुंबई और झारखंड के रहने वाले शातिर चोर शामिल हैं, जिनमें से एक गैंग लीडर भी है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 54 ग्राम सोना (कीमत करीब 6.50 लाख रुपये) और 7.245 किलो चांदी (कीमत करीब 15.50 लाख रुपये) के आभूषण बरामद किए हैं। साथ ही चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है।
पूछताछ में गिरोह के सरगना के खिलाफ रांची और सूरत में चोरी के मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी विभिन्न राज्यों से जानकारी जुटाई जा रही है।
इस बड़ी सफलता पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें ₹2,500 के नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।









