यातायात का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस टीम की सख्त कार्रवाई, स्कूटी को किया सीज

अल्मोड़ा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने आगामी दशहरा व दीपावली पर्व के अवसर पर अल्मोड़ा नगर में यातायात व्यवस्था बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये है। इसी क्रम में यातायात निरीक्षक अल्मोड़ा दरबान सिंह मेहता ने मय ट्रैफिक पुलिस टीम रवि शंकर राणा, सूरज कुमार टैक्सी स्टेण्ड अल्मोड़ा में चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान एक स्कूटी चालक बिना हेलमेट और खतरनाक तरीके से ड्राईविंग करते हुए आ रहा था। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो बिना रुके स्कूटी को भगा ले गया। जिसे थोड़ी दूरी पर पुलिस टीम ने पकड़ लिया । चेक करने पर स्कूटी चालक बिना डीएल के वाहन चलाता पाया गया। वाहन चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी और स्कूटी को सीज कर दिया।







