कोतवाली में तैनात पीआरडी जवान को हमला कर किया घायल
चम्पावत। कोतवाली में तैनात एक पीआरडी जवान पर कुछ लोगों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। देर रात मैस की सब्जी लाने के दौरान यह हादसा हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार देर शाम टनकपुर कोतवाली में तैनात पीआरडी जवान बुड़म निवासी रमेश राम पुत्र मोहन राम ने तहरीर देकर कहा कि गुरुवार देर शाम आठ बजे वह मैस की सब्जी लेने टैक्सी स्टेंड गया हुआ था। तभी अचानक छह लोगों ने गाली-गलौच करते हुए रास्ता रोक उस पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। जिस में वह बुरी तरह से घायल हो गया। सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। बाद में घायल जवान का अस्पताल में उपचार किया गया। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि सभी पर धारा 152 (2), 127 ( 2), 191 (2)(3), 351 (3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।









