राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने कुम्हार परिवार के साथ मिट्टी के दिए बनाकर मनाई दिवाली, घर पर कराई पेंटिंग श्रमिकों से की बातचीत

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिवाली का एक वीडियो साझा करते हुए अपनी अलग ही दिवाली की झलकियां लोगों को दिखाईं। जिसमें वे पेंटिंग करने वाले श्रमिकों और कुम्हारों से बातचीत कर रहे हैं।
वीडियो में राहुल गांधी ने एक ऐसी व्यवस्था बनाने का आह्वान किया, जिसमें लोगों के कौशल का उनको हक और सम्मान मिले। इस राहुल गांधी ने कहा है कि दिल्ली के लुटियन क्षेत्र स्थित सरकारी आवास ‘10 जनपथ’ उन्हें बहुत ज्यादा पसंद नहीं हैं, क्योंकि यहीं रहते हुए उनके पिता राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी।

Ad

नौ मिनट से अधिक लंबे इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा कि, खास लोगों के साथ एक यादगार दिवाली- मैंने इस दिवाली को कुछ चित्रकार भाइयों के साथ काम करके और एक कुम्हार परिवार के साथ मिट्टी के दीये बनाकर मनाया।
इस दौरान वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, “मैंने उनके काम को करीब से देखा, उनके कौशल को सीखने की कोशिश की और उनकी कठिनाइयों और समस्याओं को समझा। हम खुशी से त्योहार मनाते हैं और कुछ पैसे कमाने के लिए वे अपने गांव, शहर, परिवार को भूल जाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉