द्रोण पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुतियां

हल्द्वानी:- टनकपुर रोड स्थित द्रोण पब्लिक स्कूल में गणतन्त्र दिवस बड़े देशभक्ति, उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डान्स प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक तरूण मठपाल ने तिरंगा फहराया तथा गणतन्त्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए गए। तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता तथा डान्स प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम कक्षा 8 की छात्राओं महक व जेबा ने गणतन्त्र दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा कक्षा 7 की याशिका तथा माही ने अपने विचार व्यक्त किए। डान्स प्रतियोगिता में विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। नर्सरी, एल के.जी तथा यू. के जी के बच्चों ने ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ ‘इंडिया वाले’ गीतो पर प्रस्तुति दी। कक्षा, 1, 2, के विद्यार्थियो ने देशभक्ति नाटक प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी भावुक हो उठे। कक्षा 3. 4 के विद्यार्थियों ने ‘ओ देश मेरे’ गीत पर प्रस्तुति दी गई। कक्षा 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियो ने ‘देश रंगीला’, वतन याद रहेगा’, ‘तिरंगा’, ‘देश की बेटी’, ‘कदमो से कदम मिलते हैं, जैसे गीतो पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई। डान्स प्रतियोगिता में ‘तिरंगा’ गीत पर दी गई प्रस्तुति ने प्रथम स्थान, ‘मेरे देश की बेटी’ गीत ने द्वितीय तथा ओ देश मेरे गीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रस्तुतियाँ भी सराहनीय रही। अन्त में सभी विद्यार्थियो को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन जसविन्दर व साक्षी ने किया, इस अवसर पर सभी शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।







