उत्तराखण्डदेहरादून

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया, कहा वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा

देहरादून।  वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है।

पदभार संभालने के बाद आनंद बर्द्धन ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि सरकार आजीविका, जल संरक्षण, स्वास्थ्य और रिवर्स पलायन पर फोकस करेगी। इसके साथ ही वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।

1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को यूपी कैडर आवंटित हुआ था। अपने प्रशासनिक करियर में वह रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार के डीएम सहित कई अहम पदों पर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: अनियंत्रित होकर बाइक खेत में पलटी, बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वित्तीय और प्रशासनिक दक्षता के चलते उन्होंने यूपी सहकारी चीनी कारखाना संघ लिमिटेड के संयुक्त प्रबंधक निदेशक और यूपी वित्तीय निगम के महाप्रबंधक के रूप में भी सेवाएं दी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉