उत्तराखण्डनैनीताल

एसकेएम के छात्र मोहम्मद ताजिम को यूपीएससी के पहले प्रयास में मिली सफलता, स्कूल का नाम किया रोशन

हल्द्वानी:- अगर मेहनत करने का जज्बा हो तो मंजिलें खुद ही आसान हो जाती हैं। रामपुर रोड स्थित एसकेएम स्कूल के छात्र मोहम्मद ताजिम ने 2016 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद 2021 में बी फार्मा किया। उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता मिली। इस समय वह गैजेटेड ऑफीसर, ड्रग इंस्पेक्टर (औषधि निरीक्षक) की पोस्ट के लिए चयनित हुए हैं। वह हल्द्वानी के रहने वाले हैं। उनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार अत्यंत गौरवान्वित हुआ है । प्रबंधक  यूसी जोशी, सचिव  पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी, उपप्रधानाचार्या भामिनी जोशी ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉