उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिनैनीताल
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने बांटे मिठाई और पटाखे, और सभी को कहा हैप्पी दिवाली

हल्द्वानी। दीपावली त्योहार के दृष्टिगत जनता की सुरक्षा एवं जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की है। आज एसएसपी स्वयं मिठाई और पटाखे लेकर ड्यूटी प्वाइंट में नियुक्त पुलिस कर्मियों को दीपावली की बधाई देने पहुंचे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की सराहना की तथा अच्छी ड्यूटी करने के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की।
शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क दिखे और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई एसएसपी नैनीताल ने दीपावली पर्व पर घर-परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच एकाएक पहुंचकर उन्हें मिठाई और पटाखे वितरित किए।







