उत्तराखण्डनैनीताल

एसएसपी नैनीताल ने सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

हथियारों के प्रदर्शन से भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश रामनगर पुलिस ने की नाकाम

Ad

06 युवकों को 06 अवैध तमंचे व 11 जिंदा कारतूस संग किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अवैध हथियारों से दहशत फैलाने और भय का माहौल उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 06/07-12-2024 की रात सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे सोशल मीडिया में हथियारों के प्रदर्शन से भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया, कहा वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा

इस दौरान पुलिस टीम ने 02 मामलों में 06 युवकों को गिरफ्तार किया, अवैध हथियार भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इन आरोपियों के पास से 06 देशी अवैध तमंचे, 11 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन हथियारों का भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश कर रहे थे।
आरोपियों में से योगेश सागर उर्फ मंकू के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है।
उक्त प्रथम मामले में 04 लोगों को तथा दूसरे मामले में 02 युवकों को गिरफ्तार कर थाना रामनगर में क्रमशः FIR नंबर- 354 एवं 355/ 24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी-
(1)-अनुज सिंह S/O रमेश सिंह निवासी चोरपानी शिवनगर कालोनी रामनगर उम्र 19 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे, कुट्टू के आटे में मिलावट की वजह से लोगों का स्वास्थ्य हुआ खराब

(2)- योगेश सागर पुत्र श्री छत्रपाल सागर निवासी लूटाबढ़ रामनगर नैनीताल उम्र 19 वर्ष।

(3)अंकुश ग्वाल पुत्र भाग्यशाली ग्वाल निवासी पूंछड़ी रामनगर उम्र 19 वर्ष – FIR NO 201/22 धारा 147/148/ 323/324 भादवि
FIR NO 498/23 धारा 147/148/324/452/504/506 भादवि व 3(1) SC/ST ACT

पुलिस टीम
व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी
उ0नि0 नीरज चौहान
हे0का0 नसीम अहमद
कानि0 प्रयाग कुमार
कानि0 जसवीर सिंह
कानि0 बिजेन्द्र गौतम
कानि0 विक्रम कुमार
कानि0 भूपेन्द्र सिंह

2- FIR NO- 355/2024 गिरफ्तारी-
(1)- सोनू अधिकारी S/O राम सिह R/O लखनपुर चुंगी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र -36 वर्ष
(2)- सूर्य बिष्ट S/O ललित बिष्ट R/O लखनपुर चुंगी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र-36 वर्ष
बरामदगी – 02 अवैध देशी तमंचे 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस

पुलिस टीम–
व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
हे0का0 तालिब हुसैन
कानि0 महबूब आलम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉