उत्तराखण्डनैनीताल

रंजिश की चलते गोली मारने की कल हुई घटना का एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने किया खुलासा

Ad

हल्द्वानी में गत रात्रि गोटिया पड़ाव क्षेत्र में में युवक को रंजिश के चलते गोली मारने की घटना का नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा किया। गोली मार कर जानलेवा हमला करने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। उसके खिलाफ पहले 16 मुकदमे दर्ज हैं।

Ad

पुलिस के मुताबिक कल 9 मार्च को भोटिया पड़ाव क्षेत्र में जजी के पास एक युवक को गोली मारने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण द्वारा तत्काल एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ सिटी हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत अन्य पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा।

पुलिस ने घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया परिजनों को सूचित किया। तत्पश्चात घटना में सलिप्त अभियुक्त के विरूद्ध धारा- 109/137(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।

काफी प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी को बसानी क्षेत्र थाना मुखानी से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर यह पाया गया कि अभियुक्त द्वारा गोलीबारी की वारदात राजनीतिक मुद्दे के चलते की गई जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी के विगत चुनाव के दौरान हार जाने के कारण आपसी रंजिशन उसने घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त सुमित बिष्ट उर्फ बाली पुत्र नन्दन सिंह निवासी बैलेजली लॉज भोटिया पडाव हल्द्वानी का निवासी है। अभियुक्त के विरूद्व पूर्व में हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त समय-समय पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जाती रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह

एसएसपी नैनीताल ने टीम को 2500 रुपए नगर ईनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर, उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक दिनेश जोशी, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, हेड कैलाश आर्या, कांस्टेबल तारा सिंह व सर्विलांस टीम शामिल थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉