एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, कहा लापरवाही, गैर जिम्मेदाराना व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायगा


हल्द्वानी। पुलिस विभाग में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

तल्लीताल क्षेत्र में नियुक्त उपनिरीक्षक बबिता को ड्यूटी के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित पाए जाने और पूर्व में भी लापरवाही के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए निलंबित कर किया गया है। कांस्टेबल आकाश कुमार, जो यातायात सेल में नियुक्त हैं, उन्हें राजपुरा क्षेत्र में 24 अप्रैल को घटित एक धार्मिक मामले में एक पक्ष का समर्थन करने और निष्पक्षता के उल्लंघन के आरोप में निलंबित किया गया है। एसएसपी ने इस आचरण को विभाग की छवि धूमिल करने वाला बताया। एसएसपी मीणा ने कहा कि लापरवाही, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी पदाधिकारी हो।